Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

आतंकियों पर एक्शन की तैयारी, दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी; एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ की बैठक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का अपना दौरा बीच में ही समाप्त कर दिया। प्रधानमंत्री बुधवार सुबह ही दिल्ली लौट आए हैं और अब से कुछ ही देर में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह निर्णय उन्होंने हमले की गंभीरता को देखते हुए लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साऊदी अरब से वापस आते ही कश्मीर में पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

पुलवामा हमले के बाद घाटी में अब तक का सबसे बड़ा हमला
मंगलवार को कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकवादियों ने घातक हमला किया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकतर पर्यटक बताए जा रहे हैं। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा और जानलेवा आतंकी हमला माना जा रहा है। पूरे देश में इस हमले के खिलाफ गम और गुस्से का माहौल है।

सऊदी अरब में भी उठा कश्मीर का मुद्दा
प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच यह मुद्दा विशेष तौर पर उठाया गया। दोनों नेताओं ने आतंकवाद की निंदा की और रणनीतिक साझेदारी परिषद की सह-अध्यक्षता करते हुए द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर बल दिया। मोहम्मद बिन सलमान ने हमले को ‘अमानवीय और निंदनीय’ बताया और भारत के साथ एकजुटता जताई।

बैठक में हुई देरी, लेकिन लिया स्थिति का जायज़ा
जेद्दा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने क्राउन प्रिंस के साथ अपनी निर्धारित बैठक में लगभग दो घंटे की देरी की ताकि कश्मीर की ताज़ा स्थिति का जायज़ा ले सकें। सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट मंगवाई गई और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के संपर्क में रहकर पल-पल की जानकारी ली गई।

रात्रिभोज में नहीं हुए शामिल
सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता तो पूरी की लेकिन सऊदी शहज़ादे के साथ निर्धारित रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए। उन्होंने अपनी दो दिवसीय यात्रा को छोटा करते हुए मंगलवार रात को ही स्वदेश लौटने का फ़ैसला किया। यह फैसला दिखाता है कि सरकार इस मुद्दे को अत्यंत गंभीरता से ले रही है।
श्रीनगर में भी हाई-लेवल मीटिंग
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई। यह बैठक सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ की गई।

प्रधानमंत्री मोदी का कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि वह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने लिखा, “जो लोग इस जघन्य वारदात के ज़िम्मेदार हैं, उन्हें बख़्शा नहीं जाएगा। आतंकवाद के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई अडिग है और हम इस नापाक हरकत का जवाब ज़रूर देंगे।”

 

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.