Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

Chardham Yatra: 50 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं का हेल्‍थ चेकअप अनिवार्य, स्क्रीनिंग सेंटर में मिलेगी खास सुविधा

चारधाम यात्रा में आने वाले 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगी। यात्रा मार्ग पर बनाए गए स्क्रीनिंग केंद्रों में इनकी जांच की जाएगी। विशेष यह कि इन स्क्रीनिंग प्वाइंट पर बहुभाषी स्टाफ तैनात किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं से आसानी से बात करेंगे और उनकी समस्याओं का जानकर प्राथमिक जांच व स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करेंगे। बुधवार को सचिव स्वास्थ्य डा आर राजेश कुमार ने सचिवालय में चारधाम यात्रा के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्थायी और अस्थायी चिकित्सा इकाईयों को आवश्यक दवा, चिकित्सकीय उपकरण और प्रशिक्षित मानव संसाधन के साथ पूरी तरह तैयार रखा जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सहज व स्पष्ट स्वास्थ्य जानकारी प्रदान करने के लिए 13 भाषाओं में हेल्थ एडवाइजरी जारी की जा रही है। यह एडवाइजरी यात्रा मार्ग पर होटलों, रेस्टोरेंट व पार्किंग स्थल पर क्यू आर कोड के माध्यम से श्रद्धालुओं को दी जाएगी। साथ ही प्रमुख ठहराव स्थलों पर बड़े होर्डिंग के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता का प्रचार किया जाएगा।

केदारनाथ में अस्पताल संचालित होने की उम्मीद
बैठक में बताया गया कि 17 बेड वाले केदारनाथ अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। कार्यदायी संस्था ने यात्रा शुरू होने से पहले इसकी दो मंजिलें पूर्ण रूप से संचालित करने का भरोसा दिया है। इस वर्ष अस्पताल को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है। इनमें एक्स-रे, रक्त जांच, ईसीजी, मल्टी पैरामानीटर और आर्थो स्पेशलिस्ट की सेवाएं भी शामिल हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फाटा और पैदल मार्ग की चिकित्सा इकाईयों को भी सशक्त किया गया है। यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनात की जा रही है। साथ ही यहां एक्स-रे की सुविधा भी होगी।

चमोली में 30 अप्रैल तक तैयार होंगी 20 चिकित्सा इकाईयां
चमोली जिले के यात्रा मार्ग पर 20 चिकित्सा इकाईयों को 30 अप्रैल तक पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा। यहां आवश्यक उपकरण, दवा व स्वास्थ्य कार्मिक तैनात किए जाएंगे। गौचर बैरियर, पांडुकेश्वर बाजार, कर्णप्रयाग ट्रामा सेंटर और पांडुवाखाला के साथ ही बदरीनाथ धाम में स्क्रीनिंग प्वाइंट संचालित किए जाएंगे। साथ ही गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की सभी इकाईयां तैयार हो चुकी हैं।

हर जिले से विशेषज्ञ चिकित्सक किए जाएंगे तैनात
यात्रा के दौरान हर जिले से 15 दिन में रोटेशन के आधार पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। इनमें दो आर्थो सर्जन, दो फिजीशियन, पांच निश्चेतक, पांच जनरल सर्जन, 10 आर्थो सर्जन और केंद्र सरकार से नियुक्ति विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग यात्रा मार्गों पर कुल 121 नर्स, 26 फार्मासिस्ट, 309 आक्सीजन बेड, छह आइसीयू बेड, 13 विभागीय एंबुलेंस, 108 सेवा की 17 एंबुलेंस, एक ब्लड बैंक और दो ब्लड स्टोरेज यूनिट भी तैनात कर रहा है।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.