January 13, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

मसूरी में राज्य आंदोलन के शहीदों के नाम पर बनेगा संग्रहालय, सीएम धामी ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

मसूरी स्थित शहीद स्थल के नजदीक की भूमि पर उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों के नाम पर संग्रहालय बनेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने मसूरी शहीद स्मारक समिति के अनुरोध पर स्वीकृति दी। उन्होंने पिथौरागढ़ जिले में बरड़ बैंड से पांखू कोकिला देवी मंदिर तथा पांखू से धरम घर होते हुए कोटमनिया तक सड़क सुधारीकरण एवं डामरीकरण को स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर में ग्राम पंचायत पीतना में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण के लिए 95.84 लाख रुपये की मंजूरी भी दी। गांधी इंटर कॉलेज पनुआनौला में चार कक्षों के निर्माण किये जाने के लिए 99.95 लाख स्वीकृत किए गए।

 

 

 

More Stories