मौसम तो खुला लेकिन तापमान में रही गिरावट, आज पहाड़ों में तेज हवाओं की चेतावनी

मई की शुरुआत से प्रदेश भर में बदले मौसम ने गर्मी से राहत दिलाई है। बीते रविवार को हुई बारिश का असर सोमवार को भी देखने को मिला। दून के तापमान की बात करें तो यहां दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कमी के साथ 34.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि रात के न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आज भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, पर्वतीय इलाकों में तेज हवाएं व बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया।
कुमाऊं के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ तेज दौर की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। आने वाले दिनों की बात करें तो 31 मई तक प्रदेश भर में हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न की वजह से प्री-मानसून की बारिश के आंकड़ों पर इजाफा हुआ है। 26 मई तक प्रदेश भर में सामान्य से 76 फीसदी अधिक बारिश हुई है। देहरादून की बात करें तो यहां अभी तक 102 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 108 फीसदी अधिक है।