January 15, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

देहरादून में डेंगू के दो नए मरीज, अब तक 80 मामले

शहर में डेंगू के दो नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इनमें एक मरीज देहरादून, जबकि एक सहारनपुर से है। जिनका श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में उपचार चल रहा है। अब तक डेंगू के 80 मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें से 73 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल सात एक्टिव केस हैं। उधर, आशा और डेंगू वालंटियर ने डेंगू नियंत्रण के लिए संयुक्त रूप से 14,345 घरों का सर्वे किया। इस दौरान 68 घरों में लार्वा पाया गया, जबकि 1,06,586 कंटेनरों की जांच में 85 कंटेनरों में लार्वा मिला। जिसे नष्ट कर दिया गया है। अब तक कुल 6 लाख से ज्यादा घरों का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें 1810 घर और 2251 कंटेनर लार्वा मिला। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि घरों में साफ-सफाई रखें और आसपास पानी न जमा होने दें। ताकि डेंगू मच्छरों की वृद्धि पर रोक लगाई जा सके।

Don't Miss