पहाड़ों में भारी वर्षा, मैदान में गरज संग बौछार का आरेंज अलर्ट; मौसम का लेटेस्ट अपडेट

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है और पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा का दौर शुरू हो चुका है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई है। हालांकि, कई जगह बादलों के बीच उमस बेहाल कर रही है। दून में ही ज्यादातर क्षेत्र में दिनभर उमस ने बेहाल किया। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा के आसार हैं। चारधाम क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य क्षेत्रों में भी बौछारें पड़ने और झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं। देहरादून में गुरुवार को सुबह से ही आंशिक बादल छाये रहे। बीच-बीच में हल्की धूप भी खिलती रही। दोपहर बाद दून के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। राजपुर रोड, सहस्रधारा रोड, रायपुर, मालसी, लच्छीवाला आदि क्षेत्रों में वर्षा के दौर हुए। इससे उमस से फौरी राहत महसूस की गई। हालांकि, घंटाघर से आइएसबीटी, क्लेमेनटाउन और अन्य घनी आबादी क्षेत्रों में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। जिससे भारी उमस महसूस की गई और आमजन गर्मी से हलकान रहा। हालांकि, शुुक्रवार को कुछ राहत मिलने के आसार हैं। दून में आंशिक बादल छाने के साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमोली में भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शेष जिलों में भी आकाशीय बिजली चमकने, गरज के साथ बौछारें पड़ने और झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। चारधाम व यात्रा मार्ग पर भी आंशिक बादल छाने और बौछारों के दौर होने की संभावना है।