उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में की धान की रोपाई, कहा-पुराने दिन याद आ गए

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खटीमा में एक खेत में धान की रोपाई की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि किसान न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि संस्कृति और परंपरा के वाहक भी हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि खटीमा के नगरा तराई में अपने खेत में धान की रोपाई करके और किसानों की कड़ी मेहनत, त्याग और समर्पण का अनुभव करके मुझे पुराने दिन याद आ गए। अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि संस्कृति और परंपरा के वाहक भी हैं। उन्होंने आगे लिखा कि इस अवसर पर उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना भी की। सीएम धामी ने खेत से तस्वीरें भी साझा कीं। तस्वीरों में, वह कीचड़ और पानी से भरे चावल के खेत में एक लाठी और दो बैलों की लगाम के साथ दिखाई दे रहे थे जो उनके हाथों में खेत जोत रहे थे।