July 9, 2025

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

सीएम धामी ने पूर्व सैनिकों के साथ किया संवाद, बोले- सरकार के प्रयासों के साथ जन सहयोग भी जरूरी

सीएम धामी ने कहा कि मतांतरण व जनसांख्यिकी बदलाव पर हमारी सरकार के प्रयासों के साथ जन सहयोग एवं विधिक जागरुकता भी आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सख्त दंगा विरोधी कानून लागू करने के साथ, भूमि अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व यूसीसी जैसा साहसिक कदम उठाए हैं, लेकिन सरकार के इन साहसिक प्रयासों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए व्यापक जनसहयोग की अपेक्षा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ी कैंट स्थित डीआइओएस सभागार में में आयोजित विकसित भारत-2047 सामूहिक संवाद- पूर्व सैनिकों के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के सम्रग विकास के लिए उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों से बातचीत की एवं उनके सुझाव लिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट (सेनि) सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद थे।

राष्ट्र-प्रहरी के साथ पर्यावरण प्रहरी भी बने भूतपूर्व सैनिक
मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग को हर डिवीज़न में एक हजार पेड़ लगाने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ समय पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में ’एक पेड़ अपनी मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की है। इस अवसर पर आप सभी से इस अभियान में भागेदारी निभाने का आह्वान करता हूं क्योंकि आप सभी राष्ट्र-प्रहरी होने के साथ- साथ हमारे पर्यावरण के भी रक्षक हैं। आप जहां भी पेड़ लगाएंगे उसके फलने फूलने की गारंटी भी सदा रहेगी, क्योंकि आप एक सैनिक होने के नाते हमेशा उसका ख्याल भी रखेंगे।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.