January 14, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

देवभूमि में नहीं चलेगी धर्म के नाम पर ठगने वाले ढोंगियों की दुकान, लांच हुआ ‘ऑपरेशन कालनेमि’

उत्तराखंड में मतांतरण रोकने के लिए कड़ा कानून लागू कर चुकी पुष्कर सिंह धामी सरकार अब छदम या गुपचुप तरीके से मतांतरण करने वालों पर शिकंजा कसेगी । इसके लिए आपरेशन कालनेमि शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिस प्रकार असुर कालनेमि ने साधु का भेष धारण कर भ्रमित करने का प्रयास किया था, वैसे ही समाज में सक्रिय कालनेमि के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को इस बाबत मुख्‍यमंत्री धामी ने देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि शुरू करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां असामाजिक तत्व साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों, विशेषकर महिलाओं को ठगने का कार्य कर रहे हैं। इससे न सिर्फ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सनातन परंपरा की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में किसी भी धर्म का व्यक्ति यदि ऐसे कृत्य करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिस प्रकार असुर कालनेमि ने साधु का भेष धारण कर भ्रमित करने का प्रयास किया था, वैसे ही आज समाज में कई “कालनेमि” सक्रिय हैं जो धार्मिक भेष धारण कर अपराध कर रहे हैं। हमारी सरकार जनभावनाओं, सनातन संस्कृति की गरिमा की रक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

 

More Stories

Don't Miss