January 14, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

प्रदेश दौरे पर पहुंचे हरियाणा के सीएम, कांवड़ यात्रा में बाधा पहुंचाने पर सख्त कार्रवाई की कही बात

उत्तराखंड दौरे पर आए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, कांवड़ भगवान शिव की यात्रा है। इस यात्रा को शिव भक्त बड़े श्रद्धा के साथ करते हैं। कोई शरारती तत्व यात्रा में किसी भी तरह से बाधा पहुंचाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद नरेश बंसल के आवास पर जाकर उनकी माता के निधन पर शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मीडिया से बातचीत में सैनी ने कहा, कांवड़ यात्रा में दूर-दूर से शिव भक्त गंगा का पवित्र जल लेने आते हैं।
पैदल चलकर पवित्र जल को श्रद्धा के साथ अपने गांव व शहर के शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। यदि कोई शरारती तत्व कांवड़ यात्रा में हुड़दंग या बाधा पहुंचाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड सरकार की ओर से चलाए गए कालनेमि अभियान की सराहना की। कहा, इस तरह का अभियान हरियाणा में भी चलाया जाएगा।

More Stories

Don't Miss