उत्तराखंड के पंतनगर में खुलेगा फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल, एयरो स्पोर्ट्स को दिया जाएगा बढ़ावा

उत्तराखंड में अब जल्द ही हवाई जहाज और हेलीकाप्टर उड़ाने के लिए पंतनगर में फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल खोला जाएगा। यह स्कूल न केवल उत्तराखंड को नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में एक पहचान देगा बल्कि देशभर में प्रशिक्षित पायलट की सामने आ रही कमी को दूर करने में भी सहायक साबित होगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में नागरिक उड्डयन विभाग की गेंमचेंजर योजनाओं की समीक्षा के संबंध में बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि विभाग कई योजनाओं पर आगे कदम बढ़ा रहा है। इस कड़ी में पंतनगर में पायलट प्रशिक्षण स्कूल खोला जाना प्रस्तावित है। यह स्कूल निजी क्षेत्र के सहयोग से भी खोला जा सकता है। आधुनिक सुविधाओं और विविध प्रशिक्षण से यह उत्तर भारत का उड्डयन शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र बन सकता है। इससे स्थानीय युवाओं को भी पायलट बनने का अवसर प्राप्त होगा।
तीन वर्ष के भीतर होगा विस्तार
बैठक में बताया गया कि जौलीग्रांट को वर्ष 2026 तक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए इसका विस्तार किया जा रहा है। यहां से काठमांडू नेपाल के बीच सीधी सेवा शुरू की जा सकेगी। साथ ही इसके अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से विदेश से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा। वर्ष 2026 तक इसे पूरा करने की योजना है। पंतनगर एयरपोर्ट में 3000 मीटर का रनवे बनाया जाना है। इसके लिए जमीन हस्तांतरण का कार्य हो चुका है। यहां निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। वर्ष 2027-28 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद यह भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित हो सकेगा।
उत्तराखंड में एयरो स्पोर्ट्स को दिया जाएगा बढ़ावा
बैठक में बताया गया कि उत्तराखंड में एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की दिशा में भी कदम बढ़ाए जा रहे हैं। ऋषिकेश, मसूरी, नैनीताल, देहरादून, पिथौरागढ़, बेदनी बुग्याल, मुक्तेश्वर और टिहरी में इनकी अपार संभावनाएं हैं। यहां पैरा जंपिंग, पैरा ग्लाइडिंग व फ्री फाल जैसे साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
पिथौरागढ़ हवाई पट्टी रीजनल हब सेंटर के रूप में विकसित
पिथौरागढ़ हवाई पट्टी को रीजनल हब सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे गुंजी, मुनस्यारी व आदि कैलास क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को बढ़ावा दिया जा सकेगा।
आइस स्पोर्ट्स के लिए सांकरी में विकसित होगी हेलीपैड़
यूकाडा उत्तरकाशी के सांकरी गांव के निकट भी हेलीपैड खोलने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। सांकरी कई ट्रेकिंग रूट का भी शुरूआती केंद्र हैं। यहां सर्दियों में काफी बर्फ पड़ती है। यहां हैलपैड बनाने से न केवल आइस स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोमांच के शौकीनों को सांकरी तक पहुंचने के लिए सहूलियत भी मिल सकेगी।
गौचर व चिन्यालीसौड़ में बनेगी एयर स्ट्रिप
प्रदेश सरकार चमोली के गौचर व चिन्यालीसौड़ में एयरपोर्ट बनाने की तैयारी कर रहा है ताकि यहां हवाई जहाज उतारे जा सकें। यहां एयरपोर्ट न केवल सामरिक रूप से अहम होगा बल्कि पर्यटकों को भी सुविधा प्रदान करेगा।