Uttarakhand Panchayat Election के दोनों चरणों में 69.16 प्रतिशत मतदान, यह जिला रहा अव्वल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को द्वितीय चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही मतदान प्रक्रिया भी पूरी हो गई। इस बार प्रतिकूल मौसम के बावजूद मतदाताओं ने मताधिकार को लेकर उत्साह दिखाया। दोनों चरणों में चली मतदान प्रक्रिया में कुल 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 64.23 प्रतिशत पुरुष और 74.42 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार का कुल मतदान प्रतिशत वर्ष 2019 में हुए पंचायत चुनाव के मुकाबले 0.43 प्रतिशत कम है। तब मतदान प्रतिशत 69.59 प्रतिशत रहा था। पिछले चुनाव की भांति इस बार भी ऊधम सिंह नगर जिले में सर्वाधिक 83.21 प्रतिशत और अल्मोड़ा में सबसे कम 59.83 प्रतिशत मतदान हुआ। 31 जुलाई को सभी ब्लाक मुख्यालयों में मतगणना प्रारंभ होगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 66,418 पदों पर चुनाव के लिए मतदान होना था, लेकिन केवल 11,082 पदों के लिए ही 24 जुलाई व 28 जुलाई को मतदान हुआ। कारण यह कि 22,429 प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि शेष पद रिक्त हैं।