एक अक्टूबर से शुरू होगी जातीय जनगणना, होंगे दो चरण

उत्तराखंड में जातीय जनगणना एक अक्टूबर, 2026 से होगी। यह जनगणना दो चरणों में होगी। पहले चरण में मकान का सूचीकरण और इनकी गणना की जाएगी। दूसरे चरण में जनगणना होगी। जिसमें व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं अन्य जानकारी प्राप्त की जाएगी। मंगलवार को लोकसभा में सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि जनगणना-2027 के लिए वित्तीय परिव्यय को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसकी जानकारी समय पर साझा की जाएगी। हरिद्वार में उन्नत नस्ल का डेयरी फार्म स्वीकृत सांसद हरिद्वार ने लोकसभा में पशुपालन को रोजगार का साधन बनाने संबंधी सवाल भी पूछा। जिस पर केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि केंद्र सरकार ने गोकुल मिशन के तहत हरिद्वार में 1.5 लाख से अधिक कृत्रिम गर्भाधान कराए हैं। मैत्री योजना के तहत 817 तकनीशियन प्रशिक्षित किए गए हैं और हरिद्वार में एक उन्नत नस्ल का डेयरी फार्म भी स्वीकृत किया गया है।