Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

दून समेत कई जिलों में आज भी तेज बारिश का येलो अलर्ट, अब भी 116 सड़कें बंद

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तराकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी गर्जना व बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 13 अगस्त तक प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

प्रदेश में 243 मार्ग खुले, अब भी 116 सड़कें बंद
राज्य में बारिश, भूस्खलन के कारण बंद मार्गाें को खोलने को लेकर लोक निर्माण विभाग समेत दूसरे विभाग जुटे हैं। बृहस्पतिवार को 243 मार्ग को खोलने में सफलता मिल गई है, लेकिन अब भी 116 मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। बंद सड़क में पौड़ी जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 11 राज्य मार्ग, नौ मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग हैं। इसके अलावा 93 ग्रामीण मार्ग भी बंद हैं।
लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भारी बरसात से प्रदेश में कई जगहों पर भूस्खलन होने की वजह से सड़कें क्षतिग्रस्त होने से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, बीआरओ, पीएमजीएसवाई के अधिकारी एवं कर्मचारी रात दिन विभिन्न मशीनों की मदद से इन सड़कों को खोलने में जुटे हैं। राज्य में 359 मार्ग बंद थे, इसमें 243 को खोलने में सफलता मिल गई है। जो अन्य रास्ते बंद हैं, उनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.