थराली आपदा का सीएम धामी ने लिया जायजा, बोले-ग्लेशियर में जमा मलबे का अध्ययन कराएगी सरकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली में आई आपदा के दृष्टिगत राहत एवं बचाव दलों को पूरी क्षमता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने कहा कि धराली, थराली व स्यानाचट्टी में आई आपदा में यह देखा गया है कि तीनों ही स्थानों पर पानी के साथ भारी मलबा आया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से लौटने के बाद शाम को राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नदी तटों पर बसे सभी शहरों व कस्बों पर में ड्रेजिंग और चैनलाइजेशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदियों में गाद जमने के कारण इनका जलस्तर बढ़ रहा है, इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जाएं। उन्हाेंने नदियों के किनारे खतरे की जद में आने वाले भवनों को खाली कराने के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली में मलबे में दबने से युवती के निधन पर शोक प्रकट किया और लापता व्यक्ति के सुरक्षित व सकुशल होने की कामना की है। उन्होंने थराली के निवासियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुश्किल की घड़ी में सरकार थराली के लोगों के साथ खड़ी है।