Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

राष्ट्रीय खेल दिवस..बोले सीएम धामी, अब अंतरराष्ट्रीय खेल कराने में भी सक्षम बना उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब उत्तराखंड राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में भी सक्षम बना है। खेल और खेल भावना समाज को ऊर्जा, अनुशासन और प्रेरणा देती है। आज हमारे खिलाड़ी केवल किसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नहीं खेलते बल्कि जीतने और तिरंगा लहराने के संकल्प के साथ मैदान में उतरते हैं। ये बातें मुख्यमंत्री धामी ने मेजर ध्यानचंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस पर परेड ग्राउंड के बहुद्देशीय हॉल में आयोजित समारोह में कही। कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेल सहित अन्य खेलों में पदक विजेताओं और प्रशिक्षकों को करीब 16 करोड़ की धनराशि वितरित कर सम्मानित किया गया। साथ ही पांच हजार से ज्यादा खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति की पांच करोड़ से ज्यादा धनराशि भी वितरित की गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वालीं खिलाड़ी मानसी नेगी को खेल विभाग और मोहम्मद अरशद को पुलिस विभाग में नौकरी का नियुक्तिपत्र भी सौंपा गया।
इस दौरान मलखंब के खिलाड़ियों ने कठिन मुद्राएं बनाकर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। इसके अलावा पांडवाज बैंड ने संगीतमय और सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान 38वें राष्ट्रीय खेल, वेटरन मास्टर प्रतियोगिता, सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता, अखिल भारतीय विवि खेल प्रतियोगिता और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं को 15.69 करोड़ रुपये वितरित किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन ने उत्तराखंड को देवभूमि के साथ ही खेलभूमि के रूप में भी स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए आदर्श बन चुके हैं। नए खिलाड़ियों को सामने लाने में सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी। इस अवसर पर टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह, खेल निदेशक आशीष चौहान, अपर निदेशक अजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

इन विजेताओं को मिला इनाम
कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिभाग करने वालीं खिलाड़ी मनदीप कौर, अमीषा रावत और मनोज सरकार को 50-50 लाख रुपये, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण जीतने वाले शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल को 30-30 लाख रुपये दिए गए। साथ ही अन्य सैकड़ों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों में जगाया जोश
राष्ट्रीय खेल के बाद अब प्रदेश में ओलंपिक के लिए भी तैयारी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने परेड ग्राउंड से खिलाड़ियों में ओलंपिक का जोश जगाया। उन्होंने कहा कि यदि 2036 में ओलंपिक भारत में होता है तो इसके लिए खिलाड़ियों को तैयार करने में उत्तराखंड के खेल ढांचे की बड़ी भूमिका होगी। प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं का प्रतिनिधित्व ओलंपिक में होना चाहिए।

परेड ग्राउंड में बनेगा एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक बनाने और पवेलियन फुटबाल ग्राउंड में सिंथेटिक फुटबाल टर्फ लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत ने वर्ष 2030 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं इसलिए खेल विभाग और युवा खिलाड़ियों को अभी से इसकी तैयारियों में जुटना होगा।

 

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.