Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

पीएम मोदी ने लिया आपदा के हालातों का जायजा, उत्तराखंड को दी 1200 करोड़ की मदद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास, निर्माण व राहत कार्यों के लिए 1200 करोड़ की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने आपदा में मृतकों के स्वजनों को दो लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। यद्यपि, मौसम प्रतिकूल होने के कारण प्रधानमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा नहीं कर पाए।
उन्होंने देहरादून में ही आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम सवा चार बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। मौसम खराब होने पर हवाई दौरे न होने की स्थिति देख उन्होंने एयरपोर्ट स्थिति सभागार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की। उन्होंने आपदा से संबंधित राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुतिकरण भी देखा। आपदा प्रभावित क्षेत्र और प्रभावितों की मदद को बहुआयामी दृष्टिकोण प्रधानमंत्री ने इस दौरान आपदा ग्रस्त क्षेत्र और प्रभावितों की मदद के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त घरों के निर्माण को विशेष परियोजना बनाने, राष्ट्रीय राजमार्गों के जीर्णाेद्धार, स्कूलों का पुनर्निर्माण में सहयोग देेने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के माध्यम से राहत प्रदान करने और पशुओं के लिए मिनी किट की व्यवस्था भी की जाएगी। अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल की रिपोर्ट के आधार पर आगे दी जाएगी सहायता प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा के कारण नुकसान का आंकलन करने आई अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की सहायता पर विचार किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आपदा में मृत व्यक्तियों के स्वजन से मुलाकात कर संवेदना जताई तो प्रभावितों के दर्द को सुना। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में केंद्र, राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेगा और हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों में लगे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्रों से मुलाकात कर उनके प्रयासों की सराहना की। शाम छह बजे प्रधानमंत्री वापस दिल्ली लौट गए।

मृतकों के स्वजन को दो लाख और घायलों के लिए 50 हजार की अनुग्रह राशि
अनाथ बच्चों को पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना के तहत दी जाएगी सहायता
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का होगा पुनर्निर्माण
राष्ट्रीय राजमार्गों का किया जाएगा जीर्णोद्धार
क्षतिग्रस्त हुए सभी स्कूलों का होगा पुनर्निर्माण
पशुओं के लिए मिनी किट की जाएगी वितरित

महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
वहीं एयरपोर्ट जा रहे महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रायपुर स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज चौक पर रोक लिया।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.