देहरादून से बेंगलुरु के लिए Air India Express शुरू करेगा हवाई सेवा, यात्रियों को सफर करना होगा आसान

हवाई यात्रा करने वाले लोगों के खुशखबरी है। देहरादून हवाई अड्डे से एअर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार अपनी हवाई सेवाएं शुरू करने जा रहा है। सोमवार से प्रतिदिन इनकी हवाई सेवा देहरादून से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी।
अभी एअर इंडिया व इंडिगो एयरलाइंस बेंगलुरु के लिए अपनी उड़ाने संचालित कर रहे है। अब एअर इंडिया एक्सप्रेस की भी सेवाएं बेंगलुरु के लिए शुरू करने से यात्रियों को एक नई एयरलाइंस के माध्यम से आवागमन मे सुविधा मिलेगी। वहीं, इससे एयरपोर्ट पर यात्री क्षमता में भी वृद्धि होगी। देहरादून एयरपोर्ट के संयुक्त महाप्रबंधक नितिन कादयान ने बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस रविवार से बेंगलुरु के लिए अपनी उड़ान संचालित करेगा।
बेंगलुरु से यह विमान शाम चार बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचने के बाद देहरादून एयरपोर्ट से शाम 4:30 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगा। यह सेवाएं नियमित रूप से संचालित होगी।