Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

श्रीनगर में चारधाम यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बनेगा मरीन ड्राइव, ठंडी सड़क के निर्माण को जल्द DPR बनाने के निर्देश

-योशिता पाण्डेय
श्रीनगर नगर निगम परिक्षेत्र के अंतर्गत पंच पीपल से स्वीत गांव तक अलकनंदा नदी के किनारे एलिवेटेड रोड (मरीन ड्राइव) तथा फायरिंग रेंज पौड़ी मार्ग से मेडिकल कालेज श्रीकोट तक ठंडी सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह मार्ग चारधाम यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने के साथ ही नगरवासियों के लिए भी सुगम यातायात का मार्ग प्रशस्त करेगा।
कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आठ फरवरी (गुरुवार) को सचिवालय में डीएमएमसी सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मोटरमार्गों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर में पंच पीपल से स्वीत गांव तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड व फायरिंग रेंज से श्रीनगर मेडिकल कालेज तक प्रस्तावित ठंडी सड़क के निर्माण संबंधी प्रगति की जानकारी ली।

अंतिम चरण में एलिवेटेड रोड की डीपीआर का कार्य
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड की डीपीआर का कार्य अंतिम चरण में है। डीपीआर पूर्ण होते ही अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। लोक निर्माण विभाग प्रखंड श्रीनगर के अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग रेंज पौड़ी मार्ग से लेकर मेडिकल कालेज तक प्रस्तावित ठंडी सड़क का प्रथम चरण का सर्वे कर लिया गया है। लगभग आठ किलोमीटर लंबे इस डेढ़ लेन रोड के सर्वे का कार्य पूर्ण होते ही डीपीआर तैयार कर शासन को प्रेषित की जाएगी। डीपीआर को स्वीकृति मिलते ही आगामी वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने खिर्सू, पाबौ, पैठाणी, थलीसैंण क्षेत्रों में निर्माणाधीन मोटरमार्गों के निर्माण एवं चौड़ीकरण के साथ ही डामरीकरण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने लोक निर्माण एवं वन विभाग के अधिकारियों को वन भूमि हस्तांतरण संबंधी प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र करने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अधिकतर मोटरमार्गों का निर्माण व चौड़ीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। कुछ मोटर मार्गों के डामरीकरण के प्रस्ताव स्वीकृति को शासन को प्रेषित किए गए हैं।

पहले की तरह सड़कों के रखरखाव के लिए गैंगमैन तैनात करने के निर्देश
कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सड़कों के रखरखाव को पूर्व की भांति गैंगमैन तैनात करने को कहा, साथ ही उन्होंने क्षेत्र के बलिदानियों एवं महानुभावों के नाम पर स्वीकृत सड़कों के बोर्ड बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग सचिव पंकज पांडेय, अपर सचिव विनीत कुमार, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष अयाज अहमद सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अभियंता, बैजरों, पाबौ, श्रीनगर व खिर्सू के अधिशासी अभियंता मौजूद रहे। खिर्सू में बनेगा दि हिमालयन पार्क प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर खिर्सू में देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने व जैव विविधता को बनाए रखने को वन विभाग पार्क तैयार करेगा। इसका नाम द हिमालयन पार्क आफ खिर्सू रखा जाएगा।

पार्क के साथ डीपीआर तैयार करने के निर्देश
क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में पार्क के प्रस्ताव के साथ ही डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दिए। इसका प्रस्तुतीकरण विभागीय अधिकारी केंद्रीय वन मंत्री के समक्ष करेंगे, ताकि पार्क के निर्माण को केंद्र सरकार से बजट मांगा जा सके।

 

 

 

 

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.