बोर्ड परीक्षा के तनाव को कम करने को एससीईआरटी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, छात्रों को मिलेगी राहत
बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों और उनके माता-पिता के तनाव को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने टोल फ्री नंबर 18001804132 जारी कर दिया और काउंसलिंग टीम का गठन भी कर दिया है। जल्दी ही एससीईआरटी का यह परीक्षा समाधान केंद्र काम करना शुरू कर देगा। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राएं सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक इस नंबर पर काल कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं। इस साल 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में दो लाख, 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यह खबर दैनिक जागरण ने सबसे पहले 2 दिसंबर को ब्रेक की थी। बुधवार को एससीईआरटी की निदेशक बंदना गर्ब्याल ने बोर्ड परीक्षा के तनाव से निजात दिलाने की इस समग्र योजना का खाका तैयार कर शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान को प्रेषित किया। गर्ब्याल ने कहा कि बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने, छात्र-छात्राएं अच्छे नंबर लें, इन उद्देश्यों को ध्यान में रखकर काउंसलिंग प्रारंभ की जा रही है। बताया कि कई बार छात्र-छात्राएं बेवजह का तनाव ले लेते हैं, जिसकी वजह से कई बार वह डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं टोल-फ्री नंबर पर काल कर अपनी समस्या का समाधान पर सकते हैं। कहा कि कई बार छात्र-छात्राएं अपने आप तो कभी अभिभावकों के दबाव में आकर तनाव ले लेते हैं, क्योंकि छात्र-छात्राओं से बेहतर नंबर लाने की अपेक्षा सभी को रहती है। ऐसे में न चाहते हुए छात्र-छात्राओं पर अतिरिक्त दबाव डाल दिया जाता हैं जिससे वह डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। लेकिन अब छात्र-छात्राओं को घबराने की जरूरत नहीं है। शिक्षा विभाग प्रत्येक छात्र की मदद करेगा। किसी भी छात्र को कोई प्रश्न का उत्तर नहीं मिल रहा या सिलेबस पूरा नहीं हुआ तो वह टोल फ्री नंबर पर सहयोग ले सकता है। किसी भी समस्या से यदि परीक्षार्थी उबर नहीं पा रहे हैं, तो वह टोल फ्री नंबर पर काल कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। कई बार देखने को मिलता है कि छात्र-छात्राओं पढ़ाई करते हुए तनाव में आ जाते हैं।
उस समय उनके पास उनकी समस्या का समाधान करने वाला कोई नहीं होता है। इसलिए इन नंबर को सातों दिन चालू रखा है। विभाग ने समग्र शिक्षा का टोल फ्री नंबर जारी किया है इस नंबर का सभी सरकारी विद्यालय पहले से ही प्रयोग कर रहे हैं।
यह छह शिक्षक-अधिकारी होंगे समाधान केंद्र में मौजूद
एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार
एससीईआरटी की प्रवक्ता सुधा पैन्यूली
एससीईआरटी के प्रवक्ता डा. दिनेश रतूड़ी
सीमैट के प्रोफेशनल डा.मोहन सिंह बिष्ट
एससीईआरटी की प्रवक्ता डा.अनुज्ञा पैन्यूली
एससीईआरटी की प्रवक्ता प्रिया गुसाईं