भारत – फ्रांस: आज से मैक्रों की भारत की दो दिवसीय यात्रा ; रक्षा-व्यापार समझौतों पर होगी चर्चा
दोनों नेता जयपुर में करीब छह घंटे बिताएंगे। वे जयपुर में जंतर-मंतर, हवामहल और आमेर का किला घूमेंगे। एक रोड शो और रात्रिभोज भी किया जाएगा। इसके बाद दोनों नेता गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे।
गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज जयपुर से भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी भी मैक्रों की अगवानी के लिए जयपुर पहुंचेंगे। होटल ताज रामबाग पैलेस में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होनी है। दोनों नेता रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा और छात्रों और पेशेवरों के वीजा संबंधी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा मोदी और मैक्रों के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग बढ़ाने, लाल सागर की स्थिति, हमास-इस्राइल संघर्ष और यूक्रेन में युद्ध पर भी विचार-विमर्श करने की उम्मीद है।