बजट की तैयारियां शुरू पारंपरिक हलवा कार्यक्रम के साथ
अंतरिम बजट के लिए अंतिम तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसकी शुरुआत बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हलवा कार्यक्रम के साथ की. यह वित्त मंत्री सीतारमण का छठा बजट है।
बजट दस्तावेज को अंतिम रूप देने का आखिरी चरण माना जाने वाला पारंपरिक हलवा समारोह बुधवार को हुआ। इस रस्म में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुईं और उन्होंने परंपरा के तौर पर हलवा बांटा। यह समारोह हर साल होने वाली रस्म है जिसमें हलवा तैयार किया जाता है और बजट की तैयारी में शामिल रहे वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को परोसा जाता है।
यह समारोह दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक के ‘बेसमेंट’ में आयोजित किया जाता है. यहीं पर प्रिटिंग प्रेस है. वित्त मंत्रालय नार्थ ब्लॉक में ही स्थित है। इसमें वित्त मंत्री और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी शामिल हुए. यह वास्तव में परंपरागत बजट कार्यक्रम है। जिसे बजट को अंतिम रूप देने से पहले मनाया जाता रहा है. वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार हलवा समारोह में, केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्य मंत्री भागवत के कराड भी मौजूद थे।