Mary Kom Announced Retirement: छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम ने किया संन्यास का ऐलान
6 बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी भारत की स्टार महिला बॉक्सर मैरी कॉम ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। मैरी कॉम ने साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मैरी कॉम ने बुधवार देर रात एक इवेंट के दौरान अपने बॉक्सिंग करियर पर विराम लगाने का ऐलान कर दिया। मैरी कॉम ने अपना आखिरी मुकाबला कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ट्रायल के दौरान खेला था और इसके बाद उनका घुटना मुड़ गया था।
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) के नियमों के अनुसार पुरुष और महिला बॉक्सरों को केवल 40 साल की उम्र तक ही कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने की अनुमति हैं। 41 साल की हो चुकी मैरी कॉम के पास संन्यास लेने का ही विकल्प बचा था. मैरी कॉम दुनिया की पहली महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने छह बार वर्ल्ड चैंपियन रहने का गौरव हासिल किया है। वहीं, मैरी कॉम 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा मैरी कॉम 5 बार एशियाई चैंपियनशिप जीतने वाली भी इकलौती खिलाड़ी हैं।