December 23, 2024

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

लोस चुनाव को देखते हुए शिक्षा विभाग में 16 अफसरों के तबादले, आदेश जारी

लोकसभा चुनाव को देखते हुए बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग में 16 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया कि सभी अधिकारी नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर शासन को सूचित करें। उप शिक्षा निदेशक हरक राम कोहली का तबादला डायट पिथौरागढ़ से डायट चंपावत, जबकि बीईओ पौड़ी गढ़वाल अयाजुद्दीन का बीईओ खानपुर हरिद्वार, बीईओ नरेंद्रनगर ओम प्रकाश वर्मा का बीईओ द्वाराहाट, बीईओ जौनपुर टिहरी विनीता कठैत नेगी का बीईओ विकासनगर, बीईओ चकराता पूजा नेगी दानू का पुरोला, बीईओ नैनीडांडा अभिषेक शुक्ला का भगवानपुर तबादला किया गया।
इसी तरह बीईओ एकेश्वर बुशरा का चकराता, बीईओ भैसियाछाना हरीश सिंह रौतेला का चंपावत, बीईओ बाराकोट भानु प्रताप का खटीमा, बीईओ पोखरी डाॅ. भाष्कर चंद बेवनी का देवप्रयाग, बीईओ जोशीमठ खुशाल सिंह टोलिया का पोखड़ा, बीईओ बीण गणेश सिंह ज्याला का बाराकोट, बीईओ खानपुर दीप्ति का कोट, बीईओ कोट मोहम्मद सावेद आलम का रुद्रपुर, बीईओ हवालबाग सुरेश चंद्र आर्य का उप शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी और उप शिक्षा अधिकारी डुंडा हर्षा रावत का तबादला चकराता किया गया है।

 

 

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.