Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व शिवसेना (उत्तराखंड) के नेतृत्व परिवर्तन एवं राज्य प्रभारी की नियुक्ति

आज दिनांक 15.6.2024 को प्रेस क्लब,देहरादून में शिवसेना की एक प्रेस वार्ता रखी गई जिसमें प्रेस में सवालो के जवाब प्रखर रूप से प्रदेश प्रभारी श्री राहुल चौरान जी एवं प्रदेश प्रमुख श्री देवेंद्र प्रजापति जी ने दिए।

प्रदेश प्रभारी राहुल चौहान ने बताया कि प्रदेश प्रमुख प्रदेश कार्यकारिणी सहित समस्त जिलों की इकाइयों को साथ लेकर संगठन को नई ऊंचाइ‌यों पर ले जाने का संकल्प माननीय मुख्यमंत्री जी को दिया मुझे राष्ट्रीय से यह आदेश हुआ है कि पूरे प्रदेश के अंदर देवेंद्र प्रजापति प्रदेश प्रमुख को ही एकमात्र नियुक्ति देने का अधिकार रहेगा एवं उत्तराखंड के समस्त पदाधिकारी एवं सभी वर्ग के जनमानस को लेकर संगठन को उन्नति की ओर अग्रसर कर उत्तराखंड की जवानी व पानी, शिक्षा, चिकित्सा, लैंड जिहात, लव जिहाद एवं युवाओं के लिए रोजगार उत्तराखंड की अखंडता व पवित्रता बचाने प्रमुखता से कार्य किया जाएगा जो कि प्रदेश प्रमुख प्रदेश प्रभारी के दिशा निर्देश पर ही होना तय हुआ है।

शिवसेना प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने अपने वक्तव्य में बोलते हुए कहा कि शिवसेना शीर्ष नेतृत्व का ध्यान संपूर्ण रूप से उत्तराखंड देवभूमि की ओर है उन्होंने बताया कि शिवसेना मुख्य नेता मुख्यमंत्री महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे लोकप्रिय राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसुल के माध्यम से उत्तराखंड के विषय में लगातार जानकारियां ले रहे हैं।

प्रजापति ने बताया कि आने वाले विधानसभा 2027 के मिशन को देखते हुए शिवसेना भविष्य में राजनीतिक रूप से चुनाव में अपना हस्तक्षेप करेगी। प्रदेश में प्रभारी के पद पर परिवर्तन कर राहुल चौहान को जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ ही प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने अपनी टीम की प्रथम 21 पदाधिकारिओ की सूची जारी कर उनको उनके कार्य समझाये।

उपस्थित उत्तराखंड के मुख्य पदाधिकारी दीपक जुयाल सुमित सिंहल, शेखर रावत, शुभम पंडित, काजल रावत, मनमोहन भट्ट, धर्मेंद्र सिंह, सत्यवीर राठौर, मुकेश उपाध्याय, राजकुमार प्रजापति, लाखन सिंह, कुलभूषण राणा, वैभव सिंह, रुपलाल सिंह, नितिन रावत, जितेंद्र राघव, दीपक दत्त, हंसराज यादव, भारत ओबेरॉय, नेमचंद सैनी, प्रवीण बाठला, अजय कश्यप, सोनू कुमार, अजय यादव, हरिओम गुप्ता, महिपाल सिंह, हरिओम बंसल एवं शुभम सैनी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.