January 20, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

उत्तराखंड वित्त सेवा विभाग में बड़ा फेरबदल, वित्त नियंत्रक से लेकर कोषागारों की बदली जिम्मेदारियां

शासन ने वित्त सेवा संवर्ग में बड़ा फेरबदल किया है। इसके अंतर्गत 46 वित्त अधिकारियों के पदभार बदले गए हैं। मंगलवार को शासन की ओर से जारी आदेश में विभिन्न विभागों में निदेशक वित्त व वित्त नियंत्रक से लेकर विभिन्न कोषागारों में तैनात कोषाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। उत्तराखंड में इन दिनों अलग-अलग विभागों में अधिकारियों व कर्मचारियों का ट्रांसफर और सेवा रद्द का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बीते दिन पेयजल निगम के 40 लोगों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया। सोमवार को पेयजल निगम के 13 सहायक अभियंता और 27 अवर अभियंताओं के तबादले किए गए।

मुख्य अभियंता ने दी स्थानांतरण की सूचना
इसकी जानकारी मुख्य अभियंता संजय द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि निर्माण शाखा घनसाली में तैनात अपर सहायक अभियंता अजय कुमार आर्य को निर्माण इकाई पौड़ी भेजा है। निर्माण शाखा पिथौरागढ़ में तैनात राजीव को केंद्रीय शाखा देहरादून से संबद्ध किया है। विश्व बैंक परियोजना इकाई में तैनात रविंद्र कुमार को निर्माण शाखा विकासनगर भेजा है।

14 अपर सहायक अभियंताओं का तबादला
इसके अलावा 14 अपर सहायक अभियंताओं का स्थानांतरण हुआ है। निर्माण इकाई लोहाघाट में तैनात कल्पना मेहता को निर्माण इकाई पिथौरागढ़ भेजा। निर्माण शाखा डीडीहाट में तैनात तेजपाल सिंह बिष्ट को निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई ऋषिकेश से संबद्ध किया।