आज चार जिलों में तेज बौछार के आसार, हल्द्वानी में मौसम सुहावना; गर्मी छू मंतर
उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी है। खासकर देहरादून में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच तीव्र बौछार के एक से दो दौर हो रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा का सिलसिला जारी रहने की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज शुक्रवार को देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं।
दून में आज भी मध्यम से तीव्र वर्षा की आशंका
दून में गुरुवार को सुबह आंशिक बादल छाये रहे और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। इसके बाद हल्की धूप खिल आई, लेकिन करीब साढ़े 12 बजे शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में जोरदार वर्षा हुई। इसके बाद करीब तीन बजे फिर धूप खिली। देर शाम तक धूप की आंख-मिचौनी का सिलसिला चलता रहा। भारी वर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में फिर जलभराव की समस्या भी रही। सड़कों के किनारे भी वर्षा का पानी बहता रहा। खस्ताहाल सड़कों पर वर्षा का पानी जमा होने से वाहन सवारों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दून में आज भी मौसम विभाग ने मध्यम से तीव्र वर्षा के एक से दो दौर होने की आशंका जताई है। दिनभर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।