January 9, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

नगर निगम देहरादून, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के परिसीमन की अधिसूचना जारी; 13 अगस्त को कैबिनेट में हुआ था फैसला

शासन ने नगर निगम देहरादून के अलावा नवगठित पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा नगर निगमों के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी है। देहरादून में वार्डों का परिसीमन दोबारा हुआ था, जबकि पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा को पिछले माह ही नगर निगम में उच्चीकृत किया गया था। देहरादून में कुछ वार्डों का भूगोल बदला है, जबकि अन्य निगमों में पूर्ववर्ती नगर पालिका परिषद के मूल स्वरूप को निगम में भी बरकरार रखा गया है। नगर निगम देहरादून में वार्डों के पूर्व में हुए परिसीमन में विसंगतियों की शिकायत आने के बाद वहां के सभी सौ वार्डों में फिर से परिसीमन कराया गया। इस संबंध में आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद शहरी विकास निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। अब शासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

More Stories

Don't Miss