Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

Cyber Attack के 15 दिन बाद भी नहीं उबर पाया उत्तराखंड, 102 में से 32 महत्वपूर्ण वेबसाइट अब भी बंद

उत्तराखंड में राज्य सरकार के डाटा सेंटर पर हुए साइबर हमले से अब भी इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी डेवलमेंट एजेंसी उभर नहीं पाई है। कुल 102 साइटों में से अब भी 32 महत्वपूर्ण साइटें बंद हैं, जिसके कारण सरकारी विभागों से लेकर आमजन परेशान से जूझ रहे हैं। इनमें समाज कल्याण से लेकर स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सचिवालय व सिडकुल शामिल हैं। साइटों को दोबारा शुरू करने से पहले इनकी स्केनिंग का काम चल रहा है। साइबर हमले के 15 बाद भी हालत सुधर नहीं पाए हैं।

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गठित
साइबर हमले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गठित की गई है, लेकिन अब तक यह तक पता नहीं लग पाया है कि हमले का केंद्र कहा था। सुरक्षा एजेंसियां मेल भेजने वालों के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है। बीते दो अक्टूबर की दोपहर क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) प्रोजेक्ट ने काम करना बंद कर दिया था। राज्य सरकार के इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी डेवलमेंट एजेंसी (आइटीडीए) से जब जानकारी मांगी गई तो पता चला कि आइटीडीए के सर्वर पर हैकिंग से संबंधित मैसेज (नोट पैड) हर फोल्डर में प्रदर्शित हो रहा था। हैकर ने संपर्क करने के लिए मेल आइडी दी व भुगतान के बाद डाटा सुरक्षित उपलब्ध कराने का मैसेज भेजा गया। इस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली व आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

डाटा सुरक्षित कर सभी कार्य सुचारू किए गए
पांच दिन की मशक्कत के बाद डाटा सुरक्षित कर सभी कार्य सुचारू किए गए। इस मामले में जांच के लिए एसआइटी गठित की गई, जिसमें सीओ अंकुश मिश्रा की देखरेख में टीम जांच कर रही है। एसटीएफ की ओर से डाटा सुरक्षित करने के बाद हैकर का पता लगाया जा रहा है। विभिन्न डिजीटल लाग व साक्ष्य संरक्षित करने की प्रणाली व फाइलों को रिकवर कर लिया गया है, लेकिन जांच अब भी पूरी नहीं हो पाई है। प्रारंभिक विश्लेषण में वायरस आने के तकनीकी कारण की भी जांच की जा रही है। तकनीकी उपकरण की वर्चुअल मशीन की कापी विश्लेषण के लिए भेजी जा रही है। भविष्य में इस प्रकार के वायरस के आने के कारण को तलाशकर सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली को बेहतर करने में सहायता मिलेगी।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.