January 10, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

दो दिवसीय रुद्रप्रयाग भ्रमण पर मुख्यमंत्री, सारी में रात्रि प्रवास…पांडव नृत्य में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर शनिवार को ऊखीमठ पहुंचेंगे। यहां व ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित पांडव नृत्य में शामिल होंगे। वहीं जनपद के पर्यटक ग्राम सारी में एक होम स्टे में रात्रि प्रवास करेंगे। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद धामी पहले सीएम हैं, जो जिले के किसी गांव में रात्रि प्रवास करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपराह्न 3.15 बजे ऊखीमठ पहुंचेंगे। इसके बाद ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित पांडव नृत्य में शामिल होंगे। यहां, भगवान केदारनाथ व भगवान मद्महेश्वर के दर्शन व पूजा के साथ ही सीएम पांडवों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि प्रवास के लिए पर्यटक ग्राम सारी पहुंचेंगे। वह ग्रामीणों के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराएंगे।
रविवार को मुख्यमंत्री सारी गांव से ऊखीमठ पहुंचेंगे और दोपहर को स्यालसौड़ में कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला में शिरकत करेंगे। दोपहर को देहरादून लौट जाएंगे। उनके जिला भ्रमण को लेकर प्रशासन व पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सीडीओ डा. गणेश सिंह खाती और एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने सारी गांव पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

More Stories

Don't Miss