January 10, 2026

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

सीएम धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ, 17 देशों से आए प्रतिनिधि

राजधानी देहरादून में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके लिए पंजीकृत प्रवासी शनिवार को ही देहरादून पहुंच गए थे। दून पहुंचने पर एयरपोर्ट और होटल में उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं के साथ स्वागत देखकर प्रवासी गदगद हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर आज 17 देशों में रहने वाले उत्तराखंडी एक साथ जुटे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड जिस तरह से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, आप सभी को इस बात पर गर्व होगा कि आपका पैतृक राज्य, आपका पैतृक स्थान आज तेजी से आगे बढ़ रहा है और दुनिया के सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले राज्यों में शामिल है। चाहे ज्ञान का क्षेत्र हो, विज्ञान का क्षेत्र हो, व्यापार का क्षेत्र हो, उद्योग का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो या चिकित्सा का क्षेत्र हो, आज हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। आप सभी के अनुभव न सिर्फ हमारी सरकार के लिए सबक बनेंगे, बल्कि हर उत्तराखंडी के लिए मार्गदर्शक का काम करेंगे। सम्मेलन में उत्तराखंड में निवेश की संभावना, हॉस्पेटिलिटी-वेलनेस, कौशल विकास, विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा के साथ ही उद्यान जड़ी-बूटी में संभावना विषय पर चार अलग-अलग सत्रों में पैनल डिस्कशन भी किया जाएगा।

 

 

More Stories

Don't Miss