अब अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी से भी आ सकते हैं Chardham, यात्रा रूट पर 25 चार्जिंग स्टेशन शुरू

चारधाम यात्रा मार्ग पर अब श्रद्धालु बिना किसी चिंता के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) दौड़ा सकेंगे। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने हरिद्वार से गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ रूट पर 25 चार्जिंग स्टेशन का संचालन शुरू कर दिया है। इसके अलावा चमोली में दो चार्जिंग स्टेशन जल्द ही शुरू हो जाएंगे। फिलहाल यहां विद्युत कनेक्शन न होने से इनका संचालन शुरू नहीं हो पाया है। सोनप्रयाग-केदारनाथ रूट पर सीतापुर-कोनागढ़ के समीप भी जल्द ही पेट्रोल पंप के साथ चार्जिंग स्टेशन संचालित होगा।
7.40 करोड़ रुपये की लागत
उत्तराखंड को प्रदूषण मुक्त करने और इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को प्रोत्साहित करने के लिए परिवहन विभाग ने मार्च 2024 में 7.40 करोड़ रुपये की लागत से चारधाम यात्रा मार्ग पर 28 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना बनाई थी। इसकी जिम्मेदारी जीएमवीएन को दी गई।
जीएमवीएन ने पूरे मार्ग पर हर 40 किमी में भूमि चिह्नित कर इन्हें बनाना शुरू किया और अब 27 चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। इनमें से 25 का संचालन शुरू हो गया है।
फास्ट और स्लो चार्जिंग की है सुविधा
सभी चार्जिंग स्टेशन में दो फास्ट और दो स्लो चार्जिंग गन मौजूद हैं। फास्ट चार्जिंग गन एक वाहन को औसत 45 मिनट से एक घंटे से में फुल चार्ज कर देती है। जबकि स्लो चार्जिंग गन के माध्यम से एक वाहन पांच से छह घंटे में फुल चार्ज होता है। फास्ट चार्जर का 15 रुपये प्रति यूनिट और स्लो चार्जर का शुल्क करीब 12 रुपये प्रति यूनिट है। सभी स्टेशन में आनलाइन भुगतान करने के लिए बारकोड की भी सुविधा है।