Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों ने किया मां भद्रकाली मंदिर में पूजन

चारधाम यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की कामना को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। एआरटीओ ने संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति सहित अन्य संगठनों से भी यात्रा को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। एआरटीओ प्रशासन आरएस कटारिया व एआरटीओ रश्मि पंत (प्रवर्तन) की उपस्थिति में विभागीय कर्मचारियों ने धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया। एआरटीओ प्रशासन आरएस कटारिया ने कहा कि मां भद्रकाली मंदिर से चारधाम यात्रा का पड़ाव शुरू होता है। चारधाम यात्रियों पर मां भद्रकाली की कृपा बनी रहे, पूरी यात्रा सुरक्षित व शांतिपूर्ण संपन्न हो, यही प्रार्थना है। इस दौरान परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार, संभागीय निरीक्षक प्रदीप रौथाण, संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी, टीजीएमओ निदेशक बलबीर सिंह रौतेला, यातायात कंपनी से प्यारेलाल जुगरान आदि उपस्थित रहे।

आज से होंगे आफलाइन पंजीकरण
यात्रा बस अड्डा स्थित ट्रांजिट कैंप में सोमवार से यात्रा के लिए आफलाइन पंजीकरण शुरू होंगे। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि सुबह सात बजे से पंजीकरण का काम शुरू होगा। ट्रांजिट कैंप में 24 पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं। छह केंद्र आइएसबीटी में बनाए गए हैं। ऋषिकेश में कुल 30 काउंटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही होटल, धर्मशालाओं में ठहरे उन यात्रियों का पंजीकरण वहीं होगा जो संयुक्त रोटेशन की बसों से चारधाम यात्रा पर जाएंगे। इसके लिए 25 यात्री मित्र तैनात किए गए हैं। चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.