उत्तराखंड में ओलावृष्टि-अंधड़ का अलर्ट, चारधाम यात्रा मार्ग पर सतर्क रहने की सलाह

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम भी बना हुआ है। अगले कुछ दिन मौसम परिवर्तित रह सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में ही जगह-जगह ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी वर्षा के कारण सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
धूप और बादलों की आंख-मिचौनी
दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बुधवार को सुबह से धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। दोपहर में कहीं-कहीं चटख धूप भी खिली, लेकिन शाम को बादल मंडराने लगे। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ीं। चोटियों पर हिमपात के आसार बने हुए हैं। मौसम के बदले मिजाज से फिलहाल प्रदेश में भीषण गर्मी से फौरी राहत है। मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है। प्रदेश में पहाड़ लेकर मैदान हल्की हवा चलने से भी उमस से राहत है। हालांकि, अगले कुछ दिन मौसम के तेवर तल्ख रहने का अनुमान है।