उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को Dehradun Airport पर मिलेगी नई सुविधा, सीएम धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की रिक्वेस्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री केआर नायडू से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तार करने और यहां रात्रिकालीन हवाई सेवा संचालन को मध्यरात्रि तक बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार को एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआई) से जल्द कार्य आरंभ कराने का आग्रह भी केंद्रीय मंत्री से किया। उन्होंने कहा कि इससे अधिक यात्रियों को हवाई सेवा का लाभ मिल पाएगा।
नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड््डयन मंत्री से मुलाकात
मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड््डयन मंत्री से मुलाकात के दौरान बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट रनवे की लंबाई 1372 मीटर से बढ़ाकर 3000 मीटर करने के लिए राज्य सरकार ने एएआइ को 524.78 एकड़ भूमि हस्तांतरित कर दी है। एएआइ ने पंतनगर एयरपोर्ट का मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के अंतर्गत नैनीसैनी एयरपोर्ट, पिथौरागढ़ से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू की जाए। उन्होंने आरसीएस योजना के तहत ही पिथौरागढ़ से धारचूला और पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए हेली सेवा आरंभ करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी मदद मिलेगी।
वाच एक्सटेंशन को बढ़ाने की मांग
मुख्यमंत्री ने नैनीसैनी एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन संचालन के दृष्टिगत एयरपोर्ट के वाच एक्सटेंशन को बढ़ाने की मांग की, ताकि अधिक लोग इस हवाई सेवा का लाभ ले सकें।