Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

India-PAK Tension: भारत-पाक तनाव के बीच देहरादून में हाई अलर्ट, केंद्रीय संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाई

भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच देहरादून में पुलिस-प्रशासन चौकस हो गया है। एसएसपी अजय सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए। जिसके बाद देर रात शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई। हर आने-जाने वाले की जांच शुरू कर दी गई। अन्य प्रदेशों से आ रहे वाहनों की भी जांच की गई। शहर में स्थित केंद्रीय सस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। आइएसबीटी, रेलवे स्टेशन पर देर रात तक सघर जांच अभियान चलाया गया।

वाहनों की चेकिंग
एसपी सिटी प्रमोद कुमार खुद घंटाघर पर पहुंचे और वाहनों की चेकिंग की। वहीं, आइएसबीटी पर पुलिस टीमें बसों के अंदर चेकिंग करते हुए दिखीं। कैट क्षेत्र में आर्मी एरिया में भी पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। बताया जा रहा है कि कैट क्षेत्र में आर्मी की ओर से आज सायरन बजाकर ब्लैक आउट किया गया। इसमें आर्मी एरिया सहित ओएनजीसी, आरआइएमसी शामिल था। ब्लैक आउट करने का उद्देश्य यदि युद्ध की स्थिति बनती है तो रक्षा संस्थानों को जागरूक करना था।
ट्रेनों में चेकिंग
दूसरी ओर, निरंजनपुर सब्जी मंडी में भी बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई। रेलवे स्टेशन में जीआरपी व आरपीएफ ने स्टेशन परिसर और ट्रेनों में चेकिंग की। वहीं आइएमए, कैंट क्षेत्र व कलेमेनटाउन स्थित आर्मी क्षेत्र में आर्मी की क्विक रिस्पांस टीम भी लगातार गश्त कर रही है।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.