दून में तेज धूप के बीच पड़ी बौछारें, उमस ने किया बेहाल; आज सात जिलों में यलो अलर्ट

दून समेत उत्तराखंड के ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप खिलने लगी है। हालांकि, दोपहर बाद तीव्र बौछारों का भी दौर हुआ, लेकिन दिनभर उमस बनी रही है और गर्मी ने बेहाल किया। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने से लेकर तेज धूप खिलने के आसार हैं। जिससे पारे में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। रविवार को पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ ही वर्षा व ओलावृष्टि होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिन में चढ़ने लगा पारा
शुक्रवार को दून में सुबह से चटख धूप खिली रही। जिससे दिन में पारा चढ़ने लगा। हालांकि, दोपहर बाद ज्यादातर क्षेत्रों में कुछ देर के लिए तीव्र बौछारें पड़ीं। लेकिन, इसके बावजूद उमस बनी रही। चारधाम और यात्रा मार्गों पर आंशिक बादल मंडराते रहे। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी दर्ज की गई। हालांकि, ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि होने लगी है। खासकर मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से ऊपर जाने लगा है। प्रदेश में बीते एक सप्ताह से वर्षा-ओलावृष्टि के कारण गर्मी से राहत बनी रही। अब आज प्रदेशभर में ही तापमान में इजाफा हो सकता है और गर्मी परेशान कर सकती है।