Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

Hemkund Sahib Yatra: ऑफलाइन पंजीकरण शुरू, गुरुवार को पहले जत्थे को रवाना करेंगे राज्यपाल और मुख्यमंत्री

श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में बुधवार को 100 आफलाइन पंजीकरण हुए। यहां पंजीकरण के लिए चार काउंटर लगाए गए हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुद्वारा से आज हेमकुंड साहिब के लिए पहले जत्थे को रवाना करेंगे। पंच प्यारों की अगुवानी में तीन बसों से जत्था रवाना होगा। पुलिस की ओर से कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया।
हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। चार धाम यात्रा प्रबंधन और नियंत्रण संगठन के विशेष कार्याधिकारी डा. प्रजापति नौटियाल ने बताया कि हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए अब तक 58 हजार से अधिक आनलाइन पंजीकरण हो चुके हैं। बुधवार से ऋषिकेश के गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में आफलाइन पंजीकरण शुरू हुए। सुबह सात बजे से पंजीकरण शुरू हुए।
शाम पांच बजे तक यहां सौ श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। डा. नौटियाल ने बताया कि चौबीस घंटे आफलाइन पंजीकरण होंगे। इसके साथ ही पंजीकरण के लिए मोबाइल टीमें भी बनाई गईं हैं।
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि आज सुबह 11 बजे राज्यपाल और मुख्यमंत्री गुरुद्वार पहुंचकर जत्थे को रवाना करेंगे। उन्होंने बतया कि श्री हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर सेना ने बर्फ को हटा दिया है। जो पुल टूटा था उसे राज्य सरकार ने बनवा दिया है। वहीं, पुलिस की ओर से आज प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल पर चेकिंग अभियान चलाया गाय।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.