मौसम विभाग की चेतावनी, देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट; देखिए आज का लेटेस्ट अपडेट

दून में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चल रही है। हालांकि, शाम को घने बादलों ने डेरा डाल लिया और बारिश के आसार बने रहे। मौसम विभाग के अनुसार, आज दून में घने बादल छाये रहने और कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के दौर होने के आसार हैं। आसपास के क्षेत्रों में बौछारें पड़ सकती हैं। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा भी दर्ज की गई। हालांकि, दून में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। देर शाम तक भी बारिश के आसार बने रहे। बादल मंडराने से ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से कम बना रहा।
मौसम विभाग का ये है अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चकमने के आशंका है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।