Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

स्वदेशी उत्पादों के समर्थन में सड़क पर उतरे सीएम धामी, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का लिया संकल्प

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात में ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान को बढ़ावा देने की बात कही तो इसे आत्मसात कर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जनजागरूकता के लिए सड़कों पर उतर गए। मुख्यमंत्री ने देहरादून के पलटन बाजार में अभियान के दौरान व्यापारियों, स्वयंसेवी संगठनों और नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों के अधिकाधिक उपयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जब हम अपने देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे, तो देश की आर्थिक स्थिति और स्थानीय रोजगार दोनों को बल मिलेगा। इस दौरान उन्होंने सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर स्वदेशी उत्पाद अपनाने के स्टीकर भी चस्पा किए। मंगलवार शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घंटाघर से पलटन बाजार में पैदल यात्रा कर ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ जनजागरूकता अभियान का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फार लोकल के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य है। प्रधानमंत्री के ””स्वदेशी अपनाओ देश को मजबूत बनाओ”” मंत्र को अपनाकर हम न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं, बल्कि स्थानीय उत्पादकों, शिल्पकारों और छोटे उद्यमियों को भी आत्मनिर्भर भी बना सकते हैं। उन्होंने व्यापारियों से अपनी दुकानों पर स्वदेशी नाम पटिकाएं लगाने की अपील की, ताकि ग्राहकों में स्वदेशी के प्रति विश्वास और गर्व की भावना उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से न केवल हमारे देश का पैसा देश में रहेगा, बल्कि भारत वैश्विक मंच पर और अधिक सशक्त बनकर उभरेगा। मुख्यमंत्री ने पलटन बाजार की दुकानों में ””स्वदेशी अपनाओ राष्ट्र को मजबूत बनाएं”” के स्टीकर लगाए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि त्योहारों, उपहारों एवं दैनिक उपयोग में स्वदेशी विकल्पों को प्राथमिकता दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह न केवल एक प्रेरणादायक पहल होगी, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी सुदृढ़ करेगी।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संघों के पदाधिकारियों व स्वयंसेवी संगठन समेत नागरिकों ने स्वदेशी को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनने का संकल्प लिया। जनसमूह ने ””स्वदेशी अपनाओ-देश बचाओ”” के नारे भी लगाए।

 

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.