Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

भाजपा ने देहरादून महानगर और ग्रामीण के नए जिला पदाधिकारियों की घोषणा की, देखें नाम

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति से देहरादून महानगर और देहरादून ग्रामीण के नए जिला पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल और ग्रामीण जिलाध्यक्ष मीता सिंह ने अलग-अलग सूचियां जारी कीं।
जिले में छह जिला उपाध्यक्ष बनाए
भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की घोषणा के अनुसार, जिले में छह जिला उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, जिनमें राजेंद्र सिंह ढिल्लो, सुनील शर्मा, संध्या थापा, राजेश कांबोज, ओम कक्कड़ और संकेत नौटियाल शामिल हैं। जिला महामंत्री पद की जिम्मेदारी विजेंद्र थपलियाल और संदीप मुखर्जी को सौंपी गई है। वहीं, जिला मंत्री पद पर मोहित शर्मा, पूनम ममगाईं, पूनम जाटव, रीता रावत, समीर डोभाल और जगदीश सेमवाल की नियुक्ति की गई है।

इन्हें सौंपी जिम्मेदारियां
इसके अलावा, बबलू बंसल को जिला कोषाध्यक्ष, विनोद शर्मा को जिला कार्यालय मंत्री और मनीष गौतम को जिला सह–कार्यालय मंत्री बनाया गया है। मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी अनुभवी अक्षत जैन को दी गई है, जबकि आइटी संयोजक के रूप में संदीप बिजल्वाण नियुक्त हुए हैं। इंटरनेट मीडिया संयोजक के रूप में महिपाल सिंह और इंटरनेट मीडिया सह–संयोजक के रूप में विजय जयपुरिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भाजपा देहरादून ग्रामीण की सूची भी जारी
देहरादून ग्रामीण में जिला उपाध्यक्ष पद पर अमर सिंह चौहान, दयानंद जोशी, नवीन रावत, नरेश चौहान, ऋषभ अग्रवाल और मधु राघव को नियुक्त किया गया है। जिला महामंत्री के रूप में अमित डबराल और यशपाल नेगी को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, जिला मंत्री पद पर प्रमोद सिंह, दर्शन सिंह रावत, नारायण सिंह राणा, दिव्या राणा, कृष्णा तोमर और उपासना भार्गव की नियुक्ति हुई है।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.