December 23, 2024

Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

शराब तस्करी रोकने को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने अपनाया यह तरीका, अब होगी सख्ती

आगामी लोकसभा चुनाव में शराब तस्करी की आशंका को लेकर एसएसपी ने सीमा पर चेकिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी में उन्होंने कहा कि चुनाव के चलते अन्य राज्यों से शराब की तस्करी बढ़ जाती है। ऐसे में बार्डर पर चेकिंग बढ़ाएं। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियों का जायजा भी लिया। एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का भौतिक रूप से निरीक्षण कर लें तथा मतदान के लिए सभी बुनियादी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। वहीं चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों के ठहरने के स्थानों को चिह्नित कर लिया जाए और उक्त स्थानों का भौतिक निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए। थाना क्षेत्रों में संवेदनशील तथा अति संवेदनशील स्थानों पर सभी संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्कता से नजर रखें। ऐसे मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से लगने वाले सुरक्षा बलों का समय से आकलन कर लिया जाए।

एसएसपी ने यह भी दिए दिशा निर्देश
चुनाव के दौरान इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यमों से चुनावों को प्रभावित करने वाले मुद्दों तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए भ्रामक खबरें फैलाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें। ऐसे आरोपित जो नियमित रूप से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं तथा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं, उन्हें चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध गैंगस्टर तथा गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करें। लंबित विवेचनाओं तथा प्रार्थनापत्रों का समय से निस्तारण कर लिया जाए। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और संदिग्ध व्यक्तियों की सत्यापन के कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.