Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

कांग्रेस भी उतरी मैदान में, उत्तराखंड में इन प्रत्याशियों पर खेलेगी दांव, BJP की घेराबंदी की तैयारी

कांग्रेस में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर मंथन तेज हो गया है। नई दिल्ली में शनिवार को प्रदेश के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जिताऊ प्रत्याशियों पर बल दिया गया। पांचों सीटों पर पार्टी के टिकट के लगभग 40 दावेदारों पर भी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति के आधार पर पार्टी के प्रत्याशियों का चयन इसी माह के अंतिम सप्ताह तक हो सकता है। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमेटी की सदस्य यशोमती ठाकुर, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सम्मिलित हुए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गत सोमवार तक लोकसभा सीटों के लिए दावेदारों से नाम मांगे थे। प्रदेश संगठन को लगभग 40 दावदारों के नाम मिले थे। इससे पहले गत 10 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर आईं प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने पार्टी के विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों के साथ ही वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग बात कर पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के संबंध में फीडबैक लिया था। स्क्रीनिंग कमेटी बीते जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में उत्तराखंड का दौरा कर चुकी है। लोकसभा चुनाव में पार्टी और संभावित प्रत्याशियों की स्थिति के संबंध में विभिन्न स्तर पर लिए गए फीडबैक पर भी चर्चा की गई। यह तय किया गया कि सभी पांचों सीटों पर प्रत्याशियों का चयन उनकी जीत की संभावनाओं को देखते हुए किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव में पार्टी स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर भाजपा की घेराबंदी करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के साथ चुनाव के दौरान उठाए जा रहे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें अभी और भी होंगी।

वार रूम पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शनिवार को पार्टी के वार रूम को प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वार रूम ट्रेनिंग हेड ललित मेघवंशी ने वार रूम के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। बैठक की अध्यक्षता वार रूम के चेयरमैन नवीन जोशी ने की। ललित मेघवंशी ने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की रणनीति और जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के संबंध में जानकारी दी। नवीन जोशी ने कहा कि बूथ जोड़ो भारत जोड़ो अभियान पर सक्रियता से कार्य चल रहा है। बैठक में गोपाल सिंह गडिय़ा, विनय कुमार, प्रवीन डोभाल ,प्रवीन त्यागी, वीरेंद्र प्रधान, विनीत गुप्ता भी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.