Doon Daily News

आवाज़ उत्तराखंड की

सीएम धामी बोले- जल्द लागू होगा सशक्त भू-कानून, ड्राफ्ट पर की चर्चा, सुझावों को किया जाएगा शामिल

सीएम धामी ने बुधवार को विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में सख्त भू-कानून के सम्बन्ध में भू कानून के लिए बनाई गई समिति एवं अन्य पूर्व उच्चाधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ भू कानून के ड्राफ्ट पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भू कानून को लेकर अत्यंत गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लागू होने वाले भू-कानून को जन भावनाओं के अनुरूप बनाए जाने की दिशा में काम कर रही है। कहा कि इस चर्चा के दौरान बहुत से अच्छे सुझाव आए हैं, जिन्हें भू कानून में शामिल किया जाएगा। सीएम ने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार स्तर पर भी भू कानून को लेकर जनता से सुझाव लिए जाएंगे, जिनमें से अच्छे सुझावों को इसमें शामिल किया जाएगा। एक सशक्त भू कानून का ड्राफ्ट स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।

बजट सत्र में सरकार सशक्त भू कानून का विधेयक लेकर आएगी
उत्तराखंड राज्य में सशक्त भू कानून लागू करने के संबंध में आज बुधवार को आयोजित अहम बैठक में सीएम धामी भी शामिल होने पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव राधा रतूड़ी कर रही हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एलान कर चुके हैं कि आगामी बजट सत्र में सरकार सशक्त भू कानून का विधेयक लेकर आएगी। इसी उद्देश्य से सरकार ने भू कानून के संबंध में पूर्व नौकरशाहों का मार्गदर्शन भी प्राप्त कर रही है।

नीय उत्पादों का लिया जायजा
सीएम पुष्कर धामी ने भराड़ीसैण में स्थानीय उत्पादों का जायजा भी लिया। मिलेटबीटा, कीवी, अचार सहित अन्य उत्पादों का स्वाद भी चखा। मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी मौजूद रहीं।

Copyright Doon Daily News2023 ©Design & Develop by Manish naithani 9084358715 All rights reserved. | Newsphere by AF themes.