Aaj Ka Mausam Update: दिल्ली-NCR और MP में हल्की बारिश, बिहार में सीवियर कोल्ड, जानें क्या है अन्य राज्यों का हाल?
Weather News in Hindi: कोहरा, कोल्ड वेव और गलन तीनों मिलकर उत्तर भारत के साथ-साथ देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में कड़ाके की ठंड का एहसास करा रहे हैं। लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड और कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी का आलम यह है कि सूरज कभी-कभार ही निकलता है।
जिससे उड़ान और रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ है। हजारों यात्रियों को हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर घंटों इंतजार करना पड़ा। लेकिन, बुधवार को दिल्ली-एनसीआर वासियों को घने कोहरे से कुछ निजात मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है।
हालांकि, कोल्ड वेव पीछा नहीं छोड़ेगी। मौसम विभाग की मानें तो, बिहार में कोल्ड वेव को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड कहर बरसा रही है। उधर, मध्य प्रदेश में के कई स्थानों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।
मध्य प्रदेश में बारिश के आसार
वहीं, बुधवार को एमपी में मौसम विभाग ने कई स्थानों में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार बताए हैं। जिनमें अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले शामिल हैं। इसके साथ ही शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, छतरपुर टीकमगढ़ और रतलाम जिलों कोल्ड वेव अपना कहर बरसाएगी।
बिहार में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की मानें तो, बिहार में कोल्ड वेव के कारण कांप रहा है। कडाके की ठंड से खुद को बचाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान बांका जिला राज्य का सबसे ठंडा स्थान बन गया है। मौसम विभाग ने अगले 28 जनवरी तक के लिए राज्य के अधिकतर भागों में भीषण कोल्ड वेव की आशंका जताई है।
150 से अधिक फ्लाइट्स लेट
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर 150 से अधिक उड़ानों में देरी हुई, क्योंकि इस बार गणतंत्र दिवस से पहले घने कोहरे के साथ-साथ प्रतिबंधों के कारण मंगलवार को अधिकांश समय हवाई यातायात प्रभावित रहा। स्पाइसजेट ने यात्रियों को चेतावनी दी कि बुधवार को भी उड़ानें बाधित होने की संभावना है। एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली (डीईएल) में अपेक्षित खराब दृश्यता के कारण… सभी टेक ऑफ/ लैंडिंग और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें।