मानसून की रफ्तार कुछ कम पड़ने की संभावना, आज एक से दो दौर भारी वर्षा की चेतावनी

प्रदेशभर में मानसून की रफ्तार कुछ कम पड़ने की संभावना है। आने वाले दो दिनों में प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश क्षेत्रों में एक से दो दौर भारी वर्षा हो सकते हैं।
जबकि इस दौरान मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना है। पिछले चौबीस घंटे ऋषिकेश में 20.2 मिमी, टनकपुर में 17.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।
बदरीनाथ हाईवे कई जगह बंद
चमोली में बुधवार रात को बारिश हुई जो गुरुवार सुबह थम गई। वहीं बदरीनाथ हाईवे कई जगह मलबा आने बंद हो गया है। बदरीनाथ हाईवे बाजपुर, गुलाबकोटी और छिनका में मलबा व पत्थर आने के कारण अवरूद्ध है। हाईवे सुचारू करने का काम जारी है।
अगले दो दिन मानसून की वर्षा जारी रहने का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन मानसून की वर्षा जारी रहने का अनुमान है। पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज वर्षा का हो सकता है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून समेत मैदानी इलाकों में गर्जन के साथ मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।